उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: हिन्दू महासभा ने पीड़ित परिवार के लिए मांगा पांच करोड़ का मुआवजा - hindu mahasabha asks for compensation of five crores

कमलेश तिवारी की हत्या मामले में हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने कहा कि सरकार से सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. इसलिए सरकार पीड़ित परिजनों को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा दे. साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार को जेड प्लस सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए.

परिवार को दें पांच करोड़ का मुआवजा.

By

Published : Oct 19, 2019, 7:00 PM IST

अलीगढ़: अखिल भारत हिंदू महासभा ने नौरंगाबाद स्थित कार्यालय पर स्वर्गीय कमलेश तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. साथ ही कहा कि कमलेश तिवारी के परिवार को इंसाफ दिलाने में जरा सी भी देरी नहीं की जानी चाहिए.

परिवार को मिले पांच करोड़ रुपये मुआवजा
हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव ने मांग करते हुए कहा कि कमलेश तिवारी के बड़े पुत्र को सरकारी नौकरी दी जाए, साथ ही पीड़ित परिवार को पांच करोड़ रुपये मुआवजा भी दिया जाए. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. साथ ही कहा कि कमलेश तिवारी के परिवार को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

कमलेश तिवारी के परिवार के लिए 5 करोड़ की मांग.

इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांडः तीनों आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

सरकार की लापरवाही से हुई हत्या
हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि घटना से पहले सुरक्षा गार्ड छुट्टी पर चले गए और उसका कोई रिप्लेसमेंट नहीं था. उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी को लगातार हत्या की धमकी मिल रही थी, जिसकी शिकायत भी की गई थी. इसके बाद भी सरकार की तरफ से लगातार लापरवाही बरती गई.

मुझे भी मिलती हैं धमकियां
हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने कहा कि मैं भी मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर हूं और अगला नंबर मेरा और मेरे पति अशोक पांडेय का है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर धमकी भरे कई मैसेज आ चुके हैं. इसी साल एक जुलाई को दुबई के नंबर से चार बार धमकी भरे फोन आ चुके हैं, जिसकी तहरीर थाना गांधी पार्क में दी गई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इसे भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में हुआ कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार

सुरक्षा को बताया सरकार की नैतिक जिम्मेदारी
हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि मेरे फेसबुक अकाउंट पर मुस्लिम लोग अभद्रतापूर्वक बयानबाजी करते हैं. मैंने अभी सुरक्षा की मांग नहीं की है, लेकिन यह सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि हिंदूवादी संगठनों की सुरक्षा करे.

धर्म की रक्षा के लिए शहादत को तैयार
राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ने कहा कि हम अपने धर्म की रक्षा के लिए शहादत देने को तैयार हैं. जो निस्वार्थ भाव से धर्म की रक्षा कर रहे हैं, सरकार उनको सुरक्षा क्यों नहीं दे रही है. ऐसे लोगों के लिए सरकार को सजग होना चाहिए.

सुरक्षा को लेकर संसद में रोए थे योगी
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस वाकये को याद दिलाया जब योगी आदित्यनाथ अपनी सुरक्षा की मांग के लिए संसद में रो पड़े थे. तब उन्होंने कहा था कि अगर मुझे सुरक्षा नहीं दी जा सकती, तो मुझे मार दिया जाए. उस समय वह मुख्यमंत्री नहीं थे. जब मुख्यमंत्री की जान को खतरा था. तो कमलेश तिवारी की जान की सुरक्षा को गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया.

यूपी में कानून व्यवस्था हुई फेल
पूजा शकुन पांडेय ने कहा कि जब तक आरोपियों को फांसी नहीं हो जाती, तब तक हम शांत नहीं बैंठेगे. हम इस देश के संविधान, कानून और सरकार से गुहार लगाते हैं कि कमलेश तिवारी को इंसाफ दें. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गुंडाराज चल रहा है, यूपी की कानून व्यवस्था फेल होती दिख रही है.

एसीएम को सौंपा ज्ञापन
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव की मांग है कि कमलेश के परिवार की सुरक्षा के लिए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा, उनके बड़े बेटे को सरकारी नौकरी, रहने के लिए मकान और परिवार को पांच करोड़ रुपये मुआवजा भी दिया जाए. उन्होंने कहा क्योंकि प्रशासन की चूक की वजह से कमलेश की मौत हुई है. सुरक्षा देने के बावजूद भी कमलेश तिवारी की जान नहीं बच पाई. हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details