अलीगढ़: बाबरी मंडी में हुए उपद्रव में एकतरफा कार्रवाई से हिंदू संगठनों में रोष है. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य पूनम बजाज के घर का घेराव किया. इस दौरान हिंदू जागरण समिति ने मांग की कि बाबरी मंडी में 2 फरवरी 2020 में घायल हुए लोगों की ओर से प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद व्यक्तियों की गिरफ्तारी तुरंत की जाए. वहीं बाबरी मंडी में उपद्रव में घायलों को मुआवजा भी दिलाया जाए. ऐसा न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी.
दरअसल इस साल के फरवरी महीने में सीएए-एनआरसी का विरोध कर रही भीड़ ने बाबरी मंडी व तुर्कमान गेट पर हमला कर दिया था. इसका वहां के निवासियों ने विरोध किया और बाबरी मंडी चौकी के पुलिस कर्मियों को उपद्रवियों से बचाया था. उपद्रवियों की तरफ से की गई फायरिंग में कई लोग घायल हुए थे. इस मामले में तीन FIR थाना कोतवाली में दर्ज हुई थी. इसमें कई लोग नामजद किए गए थे. लेकिन पुलिस ने दर्ज मुकदमों में कोई कार्रवाई नहीं की.