अलीगढ़:जिले में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अचल ताल पर मुंडन कराकर जिला प्रशासन के पुतले की अस्थियों का विसर्जन किया. हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिलाधिकारी तानाशाही प्रशासन कर रहे हैं. लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है.
जब तक लोकतांत्रिक तरीके से इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी. तब तक हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. कार्यकर्ताओं का कहना है जिलाधिकारी की संपत्ति की सरकार को जांच करानी चाहिए.