उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: संघ कार्यकर्ता के परिवार की हत्या के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने ममता बनर्जी का फूंका पुतला

अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हुई संघ कार्यकर्ता के परिवार की हत्या के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला फूंका. साथ ही मामले की जांच सीबीआई से जांच करा कर हत्या करने वालों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाए जाने की मांग की.

पुतला दहन

By

Published : Oct 13, 2019, 7:44 AM IST

अलीगढ़: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई संघ कार्यकर्ता के परिवार की हत्या के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने मामले की जांच सीबीआई से करा कर हत्या करने वालों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाए जाने की मांग की है.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका.
जाने पूरा मामला
पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही सांप्रदायिक हिंसा को लेकर हिंदू जागरण मंच में आक्रोश हैं. दरअसल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आरएसएस के कार्यकर्ता बंधु प्रकाशपाल और उनकी पत्नी, पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गई है. इसके विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अचलताल स्थित रामलीला मैदान के सामने एटा रोड पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए ममता बनर्जी का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से ममता बनर्जी को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की भी मांग की.
हिंदू जागरण मंच केकार्यकर्ता संजू बजाज ने कहा कि हमने यहां पर हिंदू जागरण मंच के द्वारा ममता बनर्जी उर्फ मुमताज बेगम जो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, उनका पुतला दहन किया है. पुतला इसलिए दहन किया है कि निरंतर काफी लंबे समय से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए जो राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ता हुए या फिर हिंदू हुये जो हिंदुत्व की बात करते हैं ऐसे लोगों की निरंतर निर्मम तरीके से हत्या की गई है, लेकिन किसी के भी खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई. इसलिए अभी 2 दिन पहले बंधु प्रकाश पाल जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता हैं उनकी गर्भवती पत्नी और 8 साल के बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. वहां टीएमसी सरकार है. उसके संरक्षण में उन गुंडों ने हत्या की है. इसलिए हम लोगों ने मांग की है कि वहां की टीएमसी सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. बंधु पाल और उनके परिवार की हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए. जो दोषी हैं उनको फांसी पर लटकाया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details