अलीगढ़: जिले के भुजपुरा इलाके में नैना पोखर के पास सैकड़ों बगुले आसमान से गिर कर मर रहे हैं. इन बगुलों के अचानक मरने से प्रशासन में खलबली मच गई है. मौके पर पहुंचे जिला वन अधिकारी ने बताया कि बगुले बीमार नजर आ रहे हैं. कुछ बेहोशी की हालत में हैं, वहीं सैकड़ों बगुले मृत पाये गये हैं. डीएफओ ने दूषित जल या बीमारी से मौत की आसंका जताई है.
बगुलों के मरने से स्थानीय लोग दहशत में
अचानक गिर कर मर रहे बगुलों से स्थानीय लोग दहशत में हैं. सैकड़ों की संख्या में बगुलों के मरने पर किसी महामारी की बात कही जा रही है. कोरोना का भय वैसे भी लोगों में है. पशु पालन विभाग, वन विभाग और जिला प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि वे मरे हुये बगुलों के सम्पर्क में आने से बचें और घटना वाले स्थान से दूरी बनाये रखें.