अलीगढ़:स्वास्थ्य विभाग की महिलाकर्मी ने जिला मलखान सिंह अस्पताल के सीएमएस आर किशन पर टॉर्चर का आरोप लगाया है. जिला अस्पताल में ही सीएमएस के आवास के गेट पर खड़े होकर उसने असभ्य भाषा का प्रयोग किया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
अलीगढ़: महिला स्वास्थ्यकर्मी ने शराब पीकर किया हंगामा, सीएमएस पर टॉर्चर का लगाया आरोप - सीएमएस पर टॉर्चर का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिला मलखान सिंह अस्पताल के सीएमएस आवास गेट पर एक महिला के हंगामे का विडियो सामने आया है. शराब के नशे में स्वास्थ्य विभाग की महिलाकर्मी ने सीएमएस के गेट पर हंगामा किया. महिला इससे पहले भी शराब पीकर ऐसे ही हंगामा कर चुकी है.
महिला कर्मी मंजू
स्वास्थ्य विभाग की महिलाकर्मी का हंगामा
- स्वास्थ्य विभाग की यह महिलाकर्मी शराब पीने के बाद अक्सर हंगामा करती है.
- इससे पहले भी शराब पीने के बाद चिकित्सालय में अनुशासनहीनता करते दिखी है.
- स्वास्थ्य विभाग की कर्मी मंजू ने शराब पीकर सीएमएस के गेट के सामने हंगामा किया.
- इस दौरान सीएमएस पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया.
- इस मामले में सीएमएस ने बात करने से इनकार कर दिया है.
- महिला गेट के बाहर हंगामा करती रही, लेकिन सीएमएस गेट के बाहर नहीं निकले.
- महिला ने कहा कि सीएमएस टॉर्चर कर रहे हैं, सीएमएस को पढ़े-लिखे लोग पसंद नहीं हैं.
- अस्पताल की महिला क्लर्क जब समझाने पहुंची तो उनसे भी उलझ गई.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: आबकारी टीम को मिली बड़ी सफलता, पचास लाख की अवैध शराब बरामद