उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में कोरोना प्रभावित इलाके को किया सेनिटाइज

ब्रिटेन से अलीगढ़ लौटे एक युवक में बीते दिनों कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला था. प्रशासन ने बुधवार को संक्रमित युवक से संबंधित इलाके को सेनिटाइज कराया.

जानकारी देते स्वास्थ्यकर्मी.
जानकारी देते स्वास्थ्यकर्मी.

By

Published : Jan 13, 2021, 9:08 PM IST

अलीगढ़: जिले में ब्रिटेन से लौटे युवक में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. युवक को दीन दयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके साथ ही शाहजमाल इलाके में स्वास्थ विभाग ने 10 लोगों की टीम गठित कर सेनिटाइजेशन अभियान चलाया.

जानकारी देते स्वास्थ्यकर्मी.

स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प
जिले के शाहजमाल का रहने वाला युवक ब्रिटेन में नौकरी करता है और पिछले दिनों अलीगढ़ लौटा था. संदिग्ध युवक की जांच कराई गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. प्रशासन ने युवक के संपर्क में आए 68 लोगों की जांच कराई. इनके जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

अधिकारी अलर्ट मोड पर
शाहजमाल इलाके में ब्रिटेन का म्यूटेट कोरोना वायरस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को संक्रमित इलाके को सेनिटाइ कराया गया. नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड वॉश की अपील की जा रही है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details