उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेड कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या की, महिला सिपाही को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ - अलीगढ़ में सिपाही ने की आत्महत्या

अलीगढ़ में हेड कॉन्स्टेबल ने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामल की जांच कर रही है.

अलीगढ़
अलीगढ़

By

Published : Jun 12, 2023, 8:03 AM IST

अलीगढ़: जिले में पारिवारिक विवाद के चलते हेड कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर ली. घटना के समय पत्नी और बच्चे आगरा गए हुए थे. पुलिस के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते हेड कॉन्स्टेबल ने घातक कदम उठाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हेड कॉन्स्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सुरक्षा विहार कॉलोनी की है.

हेड कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह (32) बन्नादेवी थाने में तैनात था. वह अपने परिवार के साथ सुरक्षा विहार कॉलोनी में बने सरकारी आवास में रह रहा था. रणवीर सिंह थाना किरावली के पूरामना गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात हेड कॉन्स्टेबल ने कमरा बंद करके आत्महत्या कर ली. दरवाजा अंदर से बंद था.

बन्नादेवी क्षेत्र में ही गार्ड की नौकरी कर रहे मोहम्मद गुलफाम से श्वेता नाम की कथित महिला कॉन्स्टेबल द्वारा पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया. श्वेता ने खुद अपना मोबाइल बंद होने की बात कही. इस दौरान मोहम्मद गुलफाम ने अपने फोन नंबर से पुलिस पीआरवी को सूचना दी. रणवीर सिंह करीब 2 वर्ष से डीसीआरबी कार्यालय अलीगढ़ में नियुक्त था. जो परिवार सहित अपने सरकारी आवास में रहता था. 8 दिन पूर्व ही इसकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी अपने मायके चले गए.

क्षेत्राधिकारी द्वितीय पुनीत द्विवेदी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह अपने आवास पर अकेला था. पुलिस को आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई. पत्नी और बच्चे मायके आगरा गए हुए थे. सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच मुआयना किया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पड़ोसियों से बातचीत करने पर मामला पारिवारिक विवाद के चलते सामने आया है. क्षेत्राधिकारी द्वितीय ने बताया कि घटना को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है. परिजनों को सूचना दी गई है. घटना को लेकर कथित हेड कॉन्स्टेबल श्वेता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:IAS की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला?

ABOUT THE AUTHOR

...view details