उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़ हत्याकांड: मासूम की आत्मा की शांति के लिए किया गया हवन

By

Published : Jun 12, 2019, 3:58 PM IST

अलीगढ़ के टप्पल इलाके में मासूम की हत्या के बाद उसकी आत्मा की शुद्धिकरण के लिए हवन किया गया. इस दौरान अलीगढ़ के सांसद, विधायक समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

आत्मा की शुद्धिकरण के लिए किया हवन.

अलीगढ़: टप्पल में मासूम के हत्याकांड के बाद बुधवार को आत्मा की शुद्धिकरण के लिए हवन यज्ञ किया गया. इस दौरान अलीगढ़ के सांसद, विधायक समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. हवन यज्ञ में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी भाग लेकर आहुति दी. लोगों की भीड़ को देखते हुए आरएएफ, पीएसी सहित मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

मासूम की आत्मा शुद्धिकरण के लिए किया हवन.

हवन के दौरान अलीगढ़ सांसद भी रहे मौजूद

  • सांसद सतीश गौतम ने कहा कि पीड़ित परिवार चाहता है कि मामले की सुनावई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो.
  • साथ ही दोषियों को तत्काल फांसी दी जाए, ताकि आगे किसी की बेटी के साथ ऐसा घिनौना कृत्य न हो सके.
  • सीएम योगी से पीड़ित परिवार की मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि मैं महाराज जी के नेतृत्व में कार्य कर रहा हूं, मैं और योगी जी कोई अलग नहीं हैं.
  • वहीं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • बच्ची के पिता का कहना है कि जिस दिन दोषियों को फांसी होगी, मुझे उस दिन का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details