उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वकप में टीम इंडिया की जीत के लिए मंदिरों में प्रार्थना, मदरसों में दुआ, कहा- धुरंधर फिर करेंगे कमाल - आईसीसी विश्वकप 2023

विश्वकप के फाइनल में कल टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम इंडिया की जीत के लिए अलीगढ़ में प्रशंसकों ने हवन-पूजन (team india victory wishes havan ) किया. टीम की जीत के लिए प्रार्थना की.

अलीगढ़ में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन.
अलीगढ़ में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 8:13 PM IST

अलीगढ़ में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन.

अलीगढ़ :क्रिकेट विश्वकप का कल फाइनल मुकाबला है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. सभी की नजरें इस महामुकाबले पर हैं. प्रशंसक टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के बी दास कंपाउंड में कुलश्रेष्ठ सभा की तरफ से हवन-पूजन किया गया. इस दौरान आहुतियां देकर टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की गई. वहीं लखनऊ में भी हवन किया गया. इसी तरह सूबे के कई अन्य शहरों में भी क्रिकेट प्रेमियों ने जीत के लिए दुआ मांगी.

महामुकाबले को लेकर उत्साह :बता दें कि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का फाइनल होना है. भारत की इस मैच में जीत हो और वर्ल्ड कप अपने नाम करें, इसके लिए पूरे भारतवासी दुआ कर रहे हैं. यही नहीं, जगह-जगह हवन पूजन किया जा रहा है. सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर भारत की टीम फाइनल में पहुंची है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंची है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. इस महामुकाबले को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.

टीम की जीत के लिए प्रार्थना :कुलश्रेष्ठ सभा के पदाधिकारी प्रशांत कुलश्रेष्ठ ने बताया कि भारत फाइनल में पहुंच गया है. उसी की जीत के लिए हम सब ने एक हिंदुस्तानी होने के नाते हवन कर भगवान से प्रार्थना की कि हमारी टीम विश्व विजेता बने. अभी दिवाली गुजरी है, हम चाहते हैं कल एक और दिवाली पूरे धूमधाम से विश्व भर में मनाई जाए. भारतीय हर जगह मौजूद हैं. इस दौरान कुल श्रेष्ठसभा के सभी पदाधिकारी यहां हवन पूजन के दौरान मौजूद रहे. विश्व कप में अगर कोहली की बात करें तो उनके सबसे ज्यादा 712 रन है, इसके साथ ही टीम के बाकी सारे प्लेयर बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शमी बेहतरीन फार्म में हैं. हमें भरोसा है कि टीम इंडिया के धुरंधर फिर कमाल करेंगे.

लखनऊ में भी हवन किया गया.

लखनऊ में कांग्रेस ने भी किया हवन : रविवार को होने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम को विजेता बनाने के लिए लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हवन पूजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगवाई में प्रदेश कार्यालय में हुए इस हवन पूजन में भारतीय टीम के विजय के लिए भगवान से दुआ मांगी गई. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय टीम के लिए हवन हो रहा है. उन्होंने कहा कि हर भारतीय आज भगवान से यही दुआ व आशीर्वाद मांग रहा है कि रविवार को होने वाले विश्वकप में भारत विजेता बने. हवन टीम इंडिया के लिए हो रहा है या इंडिया गठबंधन के लिए? सवाल पर प्रदेश अध्यक्षव ने कहा कि हम देश की जीत के लिए यह हवन पूजन कर रहे हैं. देशवासियों की उम्मीद है की टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी.

मेरठ में भी टीम इंडिया की जीत के लिए हवन :मेरठ के सूरजकुंड पार्क में आज हिंदू वीर सेना के कार्यकर्ताओं ने टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया. पार्क के बाबा मनोहरनाथ मंदिर में पंचगव्य से विशेष हवन किया गया. स्पोर्ट्स कारोबारियों की ओर से यह हवन कराया गया. मेरठ स्पोर्ट्स सिटी है. ओडीओपी में यहां के कई खेल उत्पाद शामिल हैं. ऐसे में कल होने वाले खिताबी भिड़ंत के लिए लोगों में उत्साह है. वीर हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि जिस तरह हमारी टीम इंडिया प्रदर्शन कर रही है, उससे लग रहा है कि रविवार टीम फिर से जीत दर्ज करेगी.

संभल में भी सूफी संतों ने मांगी दुआ :बदायूं दरवाजा चौधरी सराय मे बजमे चिश्तियां साबरिया अरमुगानिया खानकाह दरगाह पर हजरत सय्यद युसूफ मियां चिश्ती साबरी कलंदरी रह के सालाना तीन दिवसीय उर्स में भी टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी गई. कुल शरीफ की महफिल में दरगाह शाह विलायत पानीपत के सज्जादनशीन सय्यद ख्वाजा मेराज हुसैन साबरी ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत एवं वर्ल्ड कप हासिल करने के लिए दुआ की. उनके साथ सैकड़ों लोगों ने टीम इंडिया के लिए दुआ मांगी.

अलीगढ़ में मदरसे में भी की गई दुआ :मुस्लिम समाज के लोगों ने शनिवार को मदरसे में अपने पैगंबर से टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी. जामिया अरबिया हिदायतुल उलूम में दुआ मांगी गई. रियाज कॉलोनी स्थित एजुकेशन सोसाइटी में मदरसे के छात्रों ने भी दुआ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मदरसे के शिक्षकों ने बताया कि जिस तरीके से भारतीय टीम ने खेला है. पूरी दुनिया उसकी मुरीद है. मदरसे के छात्रों, आलिम, हाफिजों ने टीम की जीत के लिए दुआ मांगी. छात्रों ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, सिराज और सभी दिग्गज खिलाड़ियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अल्लाह से दुआ मांगी. छात्र मोहम्मद आमिर खान ने बताया कि हमारी इंडिया की टीम वर्ल्ड कप जीत जाएं इसी के लिए दुआ मांगी है. छात्र मोहम्मद तबरेज खान ने बताया कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल फाइनल मुकाबला है. मौलाना उबैद आजम ने बताया कि बहुत खुशी की बात है कि भारतीय टीम फाइनल मैच खेल रही है. टीम ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर कप लेकर आएगी. मोहम्मद अब्दुला ने बताया कि फाइनल मैच में इंडिया की जीत के लिए दुआ की गई.

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में दीपदान किया गया.

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में दीपदान :मथुरा में विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए दीपदान किया. क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही मंदिर के सेवायतों ने विधि विधान और वैदिक मंत्रों के साथ पूजा की. बांके बिहारी मंदिर के सेवायत मयंक गोस्वामी ने बताया कि आज हमने ठाकुर जी से भारत की जीत के लिए प्रार्थना की. बांके बिहारी जी के चरणों में दीपदान किया.

ग्रह-नक्षत्र तो बता रहे विश्वकप भारत ही जीतेगा, रोहित शर्मा और विराट कोहली की कुंडली के आधार पर ज्योतिषाचार्य का दावा

Last Updated : Nov 18, 2023, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details