हिंदू महासभा की अन्नपूर्णा भारती बोली. अलीगढ़:हरियाणा के नूंह में बीते दिनों हुए उपद्रव को लेकर हिंदू महासभा में आक्रोश है. रविवार को हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसीएम को एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करना चाहिए.
हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती ने कहा बीते दिनों नूंह में हिंदुओं का नरसंहार किया गया. नूंह में हिंदुओं के एक धार्मिक शोभायात्रा पर सुनियोजित तरीके से शांति दूतों ने हमला किया है. यह हृदय विदारक है. इसकी निरंतर एक कड़ी चलती आ रही है. उससे पहले मणिपुर, केरल और बंगाल में उन्होंने देखा है. जहां हिंदूओं का टारगेट किया जा रहा है, साथ ही बेटियां खींची जा रही हैं. हिंदू हितैषी सरकार होने के बाद भी लोगों को हौसले बुलंद हैं. इससे आगे क्या होगा? उन्होंने कहा कि वह इस हिंसा को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन जनपद के एसीएम को सौंपी हैं.
अन्नपूर्णा भारती ने कहा यह घटना लोगों को शर्मसार करने वाली है. इंसानियत को दरकिनार कर लोग पद और वोट बैंक की राजनीति के लिए सच नहीं बोल रहे हैं. हिंदुओं की बलि पर लोग राजनीति कर रहे हैं. ऐसे लोगों की बयानबाजी पूरे सनातनी समाज को रुष्ठ कर देगी. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला का बयान आया है कि किस चीज के लिए सत्य चाहिए, लोगों के वीडियो सामने आ रहे हैं, गाड़ियों में आग लगाई जा रही है. क्या पुलिसकर्मी इंसान नहीं हैं ? जिन पुलिसकर्मियों ने जान गंवाई है, उसकी भरपाई कौन करेगा. यह हिंसा शांति दूतों ने किया है. यह अल्पसंख्यक और कुरान को मानने वाले लोग हैं. इस स्थिती में महामहिम और प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप कर त्वरित रोक लगानी चाहिए, नहीं तो प्रकृति स्वंय न्याय करती है और जब प्रकृति न्याय करती है तो दैवीय लोग आते हैं या दैवीय लोग किसी न किसी को माध्यम चुनते हैं. इस हिंसा के शिकार बहुत निर्दोष लोग हुए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि जिससे रूह कांप जाए. जो एक मील का पत्थर साबित हो जाए.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अखिलेश यादव ने बनाई ये रणनीति, जानिए कैसे हासिल करेंगे जीत
यह भी पढ़ें- यूपी के 20 लाख कर्मचारियों के तबादले को लेकर बड़ा फैसला, जानिए किनको मिलेंगे मनचाहे तबादले