अलीगढ़:विवादित बयानों से सुर्खियों में बनी रहनेवाली बीजेपी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. शकुंतला भारती ने मंदिर से चुराई गई हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने वाले शराफत अली को लेकर जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा हिंदू समुदाय के लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों से पूछा जाए और पूछ करके जैसे उन्होंने हमारे देवी देवताओं के हाथ, पैर, मुंह नाक तोड़े हैं, ठीक उसी तरह शराफत अली के हाथ, पैरों को भी तोड़ा जाना चाहिए.
गौरतलब है कि घेराबंदी के बाद बाइक पर चोरी की मूर्तियों के साथ शराफत अली के पकड़े जाने की सूचना जंगल में आग की तरह शहर में फैल गई. जहां सैकड़ों हिंदूवादी लोग मौके पर पहुंच गए. जिला प्रशासन समेत पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मंदिर से चुराई जाने वाली मूर्तियों को लेकर सवालिया निशान भी खड़े किए गए. बता दें, मंदिर से चोरी की गई मूर्तियों को बेदर्दी के साथ तोड़े जाने पर लोगों में काफी आक्रोश है और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू देवी देवताओं के इस अपमान को अब 'हम नहीं सहेंगे'. क्योंकि विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा हिंदू समुदाय के मंदिरों को लगातार टारगेट करते हुए हमले किए जा रहे हैं.
एक दिन पहले थाना कोतवाली ऊपरकोट इलाके के मोहल्ला आशिक अली में हिंदू समुदाय के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए मंदिर के अंदर से आस्था की देवी दुर्गा माता की मूर्तियां चोरी कर ली गई थी. मंदिर के अंदर से वर्षों पुरानी हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति चोरी किए जाने को लेकर हिंदूवादी संगठनों में चोरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के प्रति काफी आक्रोश था. इसी कड़ी में मंदिर से चोरों की मूर्तियों को शहर के शराफत अली के द्वारा खरीदे जाने की जानकारी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को हुई तो इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता मंदिर से चोरी हुई मूर्तियों को खरीदने वाले शराफत अली को चोरी की मूर्तियां को रंगेहाथ पकड़ने की फिराक में उसके पीछे लग गए.