अलीगढ़:प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां सड़क निर्माण के दौरान एक सरकारी हैंडपंप सड़क के बीचोबीच ही लगा रहा गया. प्रशासन ने इस हैंडपंप को उखाड़े बगैर ही पूरी सड़क का निर्माण करवा दिया. अब इस हैंडपंप की वहज से किसी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
अलीगढ़ प्रशासन ने आखिर क्यों छोड़ा बीच रोड पर हैंडपंप - अलीगढ़ में नगर निगम की लापरवाही
अलीगढ़ मशहूर क्यों है ? इसका जवाब है. मजबूत और बुलंद ताले के लिए. मगर स्थानीय प्रशासन और ठेकेदार अब अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए शहर को मशहूर करने पर तुले हैं. अगर आपको ऐसे ही हैरतअंगेज कारनामे देखने का शौक है तो थाना सिविल लाइन के पास दोदपुर रोड पर जरूर जाइए. जहां आपको बीच सड़क पर हैंडपंप मिलेगा.
दरअसल एक साल पहले नगर निगम ने सड़क किनारे अतिक्रमण अभियान चलाया था. इस बीच सरकारी हैंडपम्प लगा रह गया. हैरान करने वाली बात यह है कि निगम ने आगे बढ़ी हुई दुकानों को तो तोड़ दिया लेकिन नगर निगम द्वारा लगाया गया सरकारी हैंडपम्प नहीं हट सका. नगर निगम के निर्माण विभाग ने हैंडपंप को सड़क के बीचोबीच छोड़ कर नई सड़क भी बना दी. सड़क के बीच में हैंडपम्प लगा होने से कभी भी कोई टकरा सकता है.
प्रयागराज: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर, स्टूडेंट्स करें बात