अलीगढ़ : जिले के इगलास थाने की पुलिस ने मोहकमपुर गांव के पूर्व प्रधान समेत आठ अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा जताते हुए पुलिस ने डीएम के आदेश पर इन सभी पर गुंडा एक्ट लगाया है.
इसे भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, यहां देखें जिलेवार स्थिति
जनपद में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इससे निपटने के लिए अलीगढ़ पुलिस हाईटेक तरीके से अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. हाल ही जिले की कमान संभालने वाले एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले में बढ़ते क्राइम की रोकने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक साथ कई अभियान चला रखे हैं. इसी क्रम में इगलास थाने की पुलिस ने क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव से ठीक पहले रविवार को आठ लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक पंचायत चुनाव से पहले इगलास थाना इलाके के गांव मोहकमपुर के पूर्व प्रधान बबलू समेत राजेंद्र, भोला, जगदीश, रोहतास, सलमान, छोटू और आरिफ उर्फ फौजी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढे़ं- कोविड-19 : महाराष्ट्र ने सात राज्यों को संवेदनशील स्थान घोषित किया
इगलास थाना प्रभारी ने बताया कि ये सभी आरोपी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे. उनके भय से लोग रिपोर्ट लिखवाने अथवा गवाही देने के लिए तैयार नहीं होते थे. यह आरोपी पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं, जिसकी वजह से जिलाधिकारी के आदेश पर इन सभी पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई.