उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ प्रदर्शनी में जाने के लिए AMU छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी

अलीगढ़ में 5 फरवरी से राजकीय औद्योगिक और कृषि प्रदर्शनी शुरू होने जा रही है. इसके मद्देनजर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

अलीगढ़ प्रदर्शनी
अलीगढ़ प्रदर्शनी

By

Published : Jan 29, 2021, 5:48 AM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी 5 फरवरी से शुरू होने वाली राजकीय औद्योगिक और कृषि प्रदर्शनी में छात्रों के प्रवेश से संबन्धित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस संबंध में कोविड-19 से संबंधित सभी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है. प्रॉक्टर कार्यालय से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि प्रदर्शनी में आने वाले सभी छात्रों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी को बनाए रखना आवश्यक है. अलीगढ़ की ऐतिहासिक प्रदर्शनी हर साल जनवरी से शुरु हो जाती है. लेकिन, इस बार फरवरी में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी शुरु हो गई है. जिला प्रशासन नुमाइश को सोशल मीडिया पर भी प्रचारित कर रहा है.


प्रदर्शनी में छात्र परिचय पत्र लेकर जाएं

नोटिस में एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि प्रदर्शनी में सभी छात्र अपना परिचय पत्र अपने साथ रखें और विश्वविद्यालय यूनीफॉर्म पहन कर जाएं. उन्होंने कहा कि छात्र रात्रि 10 बजे तक प्रदर्शनी स्थल छोड़ दें. चूंकि दस बजे तक प्रदर्शनी स्थल में लगा प्रोक्टोरियल कैंप बंद हो जाएगा. इसके बाद छात्रों को किसी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं हो पाएगी. प्रॉक्टर ने छात्रों से कहा कि वह भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों लाल ताल, हुल्लड़ बाजार, थिएटर्स, नौटंकी व वैरायटी शो आदि में जाने से बचें. कृष्णांजलि, कोहिनूर व मुक्ताकाश मंच में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उन्हीं स्थानों तक अपने को सीमित रखें, जो स्थान एएमयू छात्रों के लिए सुनिश्चित किया गया है. एएमयू ने छात्रों को प्रदर्शनी ग्राउंड के रास्ते पर यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी कहा है. छात्रों को प्रदर्शनी परिसर में चलते समय एक-दूसरे का हाथ नहीं पकड़ना चाहिए.

छात्र दिशा-निर्देशों का पालन करें

नोटिस में छात्रों से कानून-व्यवस्था का पालन करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और प्रॉक्टोरियल टीम के साथ सहयोग करने का आग्रह किया गया है. प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने छात्रों से कहा कि वह एएमयू द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अच्छे आचरण और अनुशासन का परिचय दें. यह प्रदर्शनी अलीगढ़वासियों के लिए किसी महोत्सव से कम नहीं होती है. इस बार कोरोना महामारी के चलते विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details