अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव करीब महीने भर पहले खत्म हो चुका है. नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण भी हो गया है, लेकिन कुछ प्रधानों पर जीत का खुमार अभी तक हावी है. प्रदेश के जिलों से वायरल हो रहे वीडियो से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. अब अलीगढ़ से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर जीत की ऐसी खुमारी चढ़ी की वो दूल्हे के लिवास में सज-धज कर बारात (जुलूस) निकाल दिया.
प्रधानी जीतने के जश्न में प्रधान बना दूल्हा वीडियो को देख आप एक बार सोचेंगे कि शादी के इस सीजन में किसी व्यक्ति की बारात निकल रही है. बकायदे ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग नाच रहे हैं. शेरवानी से साथ सेहरा पहने दूल्हा (ग्राम प्रधान) लोगों के बीच से बिल्कुल उसी अंदाज में निकल भी रहा है, जो किसी को भ्रमित कर दे. समर्थकों के साथ ग्राम प्रधान का ये जुलूस चर्चा का विषय बन गया है.
चर्चा का विषय इसलिए बना कि यह प्रधान विजय जुलूस निकालने के लिए अजीब तरीका अपनाया, लेकिन जीत के इस जश्न में वो कोरोना लॉकडाउन का ध्यान रखना भूल गया. तेजी से बढ़ रहे कोरोना के दूसरी लहर में जहां लोग जान बचाने के लिए घरों में कैद हैं, सरकार लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रही है, बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं ग्राम प्रधान के इस जुलूस में कोरोना गाइडलाइन कहीं भी नहीं दिखी.
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जहांगीर खान पढ़ें-महिला डांसर के साथ बुजुर्ग ने यूं लगाए ठुमके, देखें वीडियो
क्या है पूरा मामला
यह वायरल वीडियो बीते बुधवार का है जो अलीगढ़ जनपद केइगलास थाना सतलोनी कला गांव का बताया जा रहा है. नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जहांगीर खान अपनी जीत से इतने खुश थे कि वो दूल्हे की तरह सजकर समर्थकों को बाराती बनाकर ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस लिकाल दिया. समर्थक डांस करते हुए जीत का जश्न मना रहे हैं और दूल्हा बने ग्राम प्रधान जहांगीर खान उनका उत्साहवर्धन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. बीच-बीच में जहांगीर खान के लिए समर्थक जिन्दाबाद के भी नारे लगा रहे हैं. इस बीच न तो ग्राम प्रधान को कोरोना गाइडलाइन का खयाल रहा और तो उनके उत्साही समर्थकों को.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
जहांगीर खान के बारात वाले जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा तो तेजी के साथ वायरल हो गया. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इसका लुत्फ उठाने लगे. लेकिन जैसे ही ये वीडियो पुलिस तक पहुंचा ग्राम प्रधान जहांगीर खान कानून के चक्कर में फंस गए. पुलिस ने गुरुवार को प्रधान व समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को गांव सतलोनी कला में प्रधान जहांगीर खान द्वारा ढोल बजाते हुए जुलूस निकाला गया था. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. जश्न में शामिल लोग बिना मास्क के नारे लगाते हुए चल रहे थे. इससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा बना हुआ था. इस संबंध में प्रधान जहांगीर खान सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ धारा 144 उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.