उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी हस्ताक्षर कर ग्राम पंचायत सचिव पर सरकारी खाते से पैसे निकालने का आरोप, डीएम ने बैठाई जांच - ग्राम पंचायत की खबर

अलीगढ़ की तहसील कोल के धनीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर माछुआ गांव की ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव पर गांव के विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत डीएम से की है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.

ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव पर लगाया धांधली का आरोप.
ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव पर लगाया धांधली का आरोप.

By

Published : Oct 8, 2021, 6:07 PM IST

अलीगढ़ः जिले की तहसील कोल के धनीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर माछुआ गांव के पंचायत सचिव सुशील गोयल पर ग्राम प्रधान कल्पना ने धांधली कर सरकारी खाते से पैसे निकालने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी से की है. डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव सुशील गोयल ने गांव के विकास के लिए आए पैसे ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से निकाल लिए. ग्राम प्रधान कल्पना ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने पूर्व में भी इसी तरह ग्राम विकास के पैसे निकालकर घोटाला किया है.

ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव पर लगाया धांधली का आरोप.

जानकारी के मुताबिक सुशील गोयल के कार्य क्षेत्र में कुल 8 ग्राम पंचायत आती हैं. इन सभी पंचायतों में पंचायत अधिकारी सुशील गोयल द्वारा किए गए घोटाले की बात भी सामने आई है. ग्राम प्रधान की मानें तो वह पहले भी जिलाधिकारी को पूरी घटना से अवगत करा चुकी हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में मृतक किसान के परिवार से मिले AAP नेता संजय सिंह, केजरीवाल ने दिया हर मदद का भरोसा

इस संबंध में ग्राम प्रधान कल्पना और प्रधान पति बंटी सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी से मुलाकात की. उन्होंने जिलाधिकारी को पूरा मामला बताया. साथ ही शिकायती पत्र सौंपा. आरोप लगाया कि पंचायत सचिव ने लाखों रुपए का घोटाला किया है. इस पर डीएम ने तत्काल मुख्य विकास अधिकारी को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details