उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन - governor inaugurate exhibition

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को अलीगढ़ में उद्यमियों के लिए लगाई गई प्रर्दशनी का उद्घाटन किया. इसके साथ ही राज्यपाल आज ताजनगरी के दौरे पर भी जाएंगी.

प्रर्दशनी का उद्घाटन करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.
प्रर्दशनी का उद्घाटन करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

By

Published : Jan 13, 2021, 1:05 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को अलीगढ़ में उद्यमियों की प्रर्दशनी का उद्घाटन किया. यह प्रदर्शनी जनपद के सर्किट हाउस में लगाई गई है. प्रदर्शनी में राज्यपाल ने ताले, हार्डवेयर व मूर्तियों की बारीकी से निरीक्षण किया. राज्यपाल प्रत्येक स्टाल पर जाकर जिले में बनने वाले सामान की जानकारी ली. इस दौरान राज्यपाल के साथ कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी और राज्य मंत्री रघुराज सिंह भी मौजूद रहे.

राज्यपाल ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया.
प्रदर्शनी में करीब 15 स्टाल लगाये गये हैं. प्रदर्शनी में ओडीओपी योजना के तहत टूलकिट व ऋण वितरण भी किया. इसके साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना वॉरियर्स व लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये. इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सर्किट हाउस में वृक्षारोपण भी किया. अलीगढ़ के अलावा राज्यपाल खुर्जा, आगरा व फिरोजाबाद के दौरे पर भी जाने वाली हैं.
ओडीओपी योजना के तहत मिली राशि.

आज ताजनगरी भी जाएंगी राज्यपाल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार शाम को आगरा आ रही हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिन आगरा में रुकेंगी. आगरा और फिरोजाबाद में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगी. जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगी. वहीं, किसान संगठनों के पदाधिकारियों और महिला स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं से भी संवाद करेंगी. शुक्रवार शाम 6 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्टेट प्लेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगी. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतजान किये है.

ग्रामीण आजीविका मिशन के वाहन को किया रवाना

राज्यपाल कल जाएंगी फिरोजाबाद

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार सुबह 9 बजे आगरा सर्किट हाउस से फिरोजाबाद के लिए रवाना होंगी. फिरोजाबाद में ओडीओपी योजना के तहत औद्योगिक संस्थान नगला भाऊ में संचालित कांच इकाई प्रगति क्लास इंडस्ट्रीज का भ्रमण करेंगी. इसके साथ टीबी संक्रमित बच्चों के उपचार के लिए चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगी. राज्यपाल यहां प्रगतिशील किसानों से भी रूबरू होंगी. इसके बाद शाम 4 बजे फिरोजाबाद से सर्किट हाउस लौटेंगी. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने राजभवन से आए कार्यक्रमों के हवाले से यह जानकारी दी.

पौधरोपण करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details