अलीगढ़: अलीगढ़ जनपद में बीते तीन दिन पूर्व हुई लगतार मूसलाधार बारिश से कृषि में हुए नुकसान का जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने सर्वे कराया है, सबसे ज्यादा जिले की इगलास और खैर तहसील के किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. जिसमें बारिश के चलते लगभग 29,1,42 किसान प्रभावित हुए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा जिले की इगलास, अतरौली और खैर तहसील में किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था.
दरअसल, अलीगढ़ जनपद में बीते रविवार और सोमवार को लगातार हुई बारिश होने की वजह से जिले भर में 92125.99 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की फसल बर्बाद हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान इगलास, अतरौली और खैर तहसील क्षेत्र में हुआ है. किसानों का बारिश से हुए नुकसान का जिला प्रशासन ने सर्वे कराकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट में किसानों को 12 करोड़ 36 लाख 9 हजार 307 रुपए का मुआवजा भी प्रस्तावित किया गया है, जिसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.
बतादें, बीते रविवार और सोमवार को जिले में भारी वर्षा एवं तेज हवाओं से धान किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा था बारिश व तेज हवाओं के चलते खेतों में कटी पड़ी हुई फसल तो बर्बाद हुई ही, साथ ही खड़ी फसल की बालियां भी गिर गई. जिसका डीएम सेल्वा कुमारी जे. के आदेश पर राजस्व और कृषि विभाग की पिछले दो दिनों से नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने में जुटी हुई है.