अलीगढ़: जिले में व्यापारी के घर चोरी हुए कीमती आभूषण और नगदी को बुधवार सुबह जैन मंदिर में पाया गया. यहां नोटों के ढेर और जेवरात पड़े होने की सूचना श्रद्धालुओं ने पुलिस को दी. वहीं मौके पर पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ तथ्यों का संग्रह करने पहुंची. दरअसल, 1 दिन पहले थाना अकराबाद के कौड़ियागंज में व्यापारी के मकान से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और करीब 8 लाख की नगदी चोरी की घटना हुई थी. इस घटना को लेकर व्यापारियों में नाराजगी थी और व्यापारी बाजार बंद कर प्रदर्शन भी किया था. वहीं पुलिस ने घटना का खुलासा करने का भरोसा दे व्यापारियों के गुस्से को शांत किया था.
अलीगढ़: मंदिर में बिखरे मिले सोने-चांदी के आभूषण और लाखों रुपये, एक दिन पहले व्यापारी के यहां हुई थी चोरी - मंदिर में मिले लाखों रुपये
11:43 April 27
अलीगढ़: मंदिर में बिखरे मिले सोने-चांदी के आभूषण और लाखों रुपये, एक दिन पहले व्यापारी के यहां हुई थी चोरी
कौड़ियागंज के रहने वाले हिमांशु सोमवार को अपने मकान में ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने आगरा गए थे. वहीं जब देर रात वापस आएं तो घर में रखी अलमारी टूटी पड़ी थी और सामान अस्त-व्यस्त था. जब सामान चेक किया तो अलमारी से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और करीब 8 लाख की नगदी बदमाश चोरी कर ले गए. इस मामले में हिमांशु ने थाना अकराबाद में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी.
वहीं, बुधवार सुबह जब कौड़ियागंज में स्थित जैन मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लोग पहुंचे तो वहां मंदिर परिसर में लाखों रुपयों के साथ सोने-चांदी के जेवरात भी बिखरे थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी जैन मंदिर में फेंक गए और जब सुबह पूजा अर्चना के लिए लोग पहुंचे, तो श्रद्धालुओं ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं सूचना पर इलाके के लोगों के साथ पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. जहां अकराबाद थाना प्रभारी संजीव त्यागी ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पीड़ित व्यापारी हिमांशु को भी बुलाया गया.
पीड़ित व्यापारी हिमांशु ने बताया कि दबाव के चलते चोर कुछ सामान जैन मंदिर में फेंक गए हैं , जिसमें नोटों की गड्डी है और सोने व चांदी के आइटम मिले हैं. इन सब की काउंटिंग की जा रही है. हिमांशु का दावा है कि मंदिर में फेंके गए रुपये और जेवरात उसके हैं.
इसे भी पढे़ं-सेंट्रल बैंक के 11 लॉकरों पर पड़ा था 'डाका', अब पीड़ितों को मिला 2.64 करोड़ का मुआवजा