अलीगढ़: जिले के थाना दिल्ली गेट के चौकी जलालपुर क्षेत्र के नींवरी इलाके में लापता युवती का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
अलीगढ़: झाड़ियों में मिला लापता युवती का शव - aligarh news
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लापता युवती का शव झाड़ियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों का आरोप है कि कुछ लोग बेटी को 4 दिन पहले अगवा कर ले गए थे. हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया.
युवती का शव झाड़ियों में मिला.
जानिए क्या है पूरा मामला
- थाना देहली गेट क्षेत्र के मोहल्ला जलालपुर नींवरी में युवती का शव घर के सामने ही झाड़ियों में पड़ा मिला.
- सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.
- शव की पहचान 15 वर्षीय शमरीन पुत्री निजाम के रूप में की गई.
- परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी पिछले चार दिनों से लापता थी.
- परिजनों का आरोप है कि कुछ लोग बेटी को 4 दिन पहले अगवा कर ले गए थे.
- हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया.
- मृतक युवती के शव पर कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए है.