अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका ने झगड़े के बाद अपने हाथ की नस काट ली और जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्रेमिका द्वारा प्रेमी को पीटने की बात भी सामने आ रही है. प्रेमिका को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल, इंदौर से प्रेमी को मिलने आई प्रेमिका अलीगढ़ के होटल में रुकी थी और इसी दौरान दोनों प्रेमी युगल ने शराब का सेवन किया था. जिसके बाद प्रेमी से झगड़ा होने पर प्रेमिका ने हाथ की नस काट ली और हाई वोल्टेज ड्रामा किया. घटना थाना गांधी पार्क इलाके के रूबी होटल की है.
इंदौर की रहने वाली महिला अलीगढ़ के धोहर्रा माफी निवासी एक व्यक्ति से मिलने आई थी. दोनों रूबी होटल में रुके थे. इसी बीच किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई, जिसके बाद महिला ने नाराज होकर हाथ की नस काट ली और चीखते हुए कमरे से बाहर निकली. महिला की स्थिति देख होटल कर्मियों के हाथ पांव फूल गए. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर थाना गांधी पार्क पुलिस ने पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया.
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला और उसके प्रेमी में विवाद बढ़ गया. जहां महिला ने आरोप लगाया कि उसका प्रेमी उसे छोड़ कर भाग रहा था. इस दौरान अस्पताल में प्रेमी अपनी प्रेमिका को समझाने लगा. जहां उग्र प्रेमिका ने प्रेमी को पीटना शुरू कर दिया. वहीं पुलिस व अन्य लोगों ने प्रेमिका को समझाने का प्रयास किया. हालांकि महिला ने घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई और प्रेमी को चेतावनी दी है कि अगर वह दोबारा छोड़ कर गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढे़ं-अवैध संबंधों के चलते बेटे ने की थी मां के प्रेमी की हत्या, झांसी पुलिस का खुलासा