उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: प्रेमी की दूसरी जगह सगाई, प्रेमिका पहुंची थाने - अलीगढ़ में प्रेमिका पहुंची थाने

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रेमी की दूसरी जगह सगाई होने से नाराज प्रेमिका थाने पहुंची. युवती का आरोप है कि युवक से उसके पिछले कई वर्षों से संबंध हैं. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है.

प्रेमिका पहुंची थाने.

By

Published : Nov 3, 2019, 1:11 PM IST

अलीगढ़:जनपद में प्रेम संबंधों में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. प्रेमी की दूसरी जगह सगाई तय हो जाने के बाद प्रेमिका थाने पहुंची. प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया है. प्रेमिका ने बताया कि दोनों के बीच में पिछले पांच-छह वर्षों से प्रेम-संबंध चल रहा था.

जानकारी देते एसपी क्राइम.

प्रेमिका पहुंची थाने
2 दिन पूर्व थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की शादी से पूर्व सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. इसकी जानकारी जब गांव की ही एक युवती को हुई तो उसने वहां पहुंचकर बवाल मचाना शुरू कर दिया. सगाई समारोह में पहुंची युवती ने वहां पर मौजूद लोगों को पूरा प्रकरण सुनाते हुए बताया कि आरोपी युवक ने मुझसे शादी करने से मना कर दिया और दूसरी लड़की से शादी कर रहा है.

ये भी पढ़ें:-CM योगी ने जलशक्ति विभाग के 544 सहायक अभियंताओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र

इगलास थाने में एक प्रार्थनापत्र प्राप्त हुआ था कि लड़की के पिछले कुछ सालों से उसके साथ अवैध संबंध थे. इसी बात को लेकर उसके संबंध में एक तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. 376 आईपीसी उसमें मेडिकल कराया जा रहा है, जो विधिक कार्रवाई है, वह एसएचओ के द्वारा की जा रही है.
-डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details