अलीगढ़:जनपद में प्रेम संबंधों में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. प्रेमी की दूसरी जगह सगाई तय हो जाने के बाद प्रेमिका थाने पहुंची. प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया है. प्रेमिका ने बताया कि दोनों के बीच में पिछले पांच-छह वर्षों से प्रेम-संबंध चल रहा था.
प्रेमिका पहुंची थाने
2 दिन पूर्व थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की शादी से पूर्व सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. इसकी जानकारी जब गांव की ही एक युवती को हुई तो उसने वहां पहुंचकर बवाल मचाना शुरू कर दिया. सगाई समारोह में पहुंची युवती ने वहां पर मौजूद लोगों को पूरा प्रकरण सुनाते हुए बताया कि आरोपी युवक ने मुझसे शादी करने से मना कर दिया और दूसरी लड़की से शादी कर रहा है.