उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में दुष्कर्म का विरोध करने पर युवती को मारी गोली - अलीगढ़ में युवती से दुष्कर्म का प्रयास

यूपी के अलीगढ़ जिले दुष्कर्म का विरोध करने पर युवती को गोली मारने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

अलीगढ़ में दुष्कर्म का विरोध करने पर युवती को मारी गोली
अलीगढ़ में दुष्कर्म का विरोध करने पर युवती को मारी गोली

By

Published : Dec 22, 2020, 11:57 AM IST

अलीगढ़: जिले में युवती से दुष्कर्म करने के प्रयास में युवक ने विरोध करने पर उसे गोली मार दी. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में युवती को लेकर परिजन जिला अस्पताल मलखान सिंह पहुंचे, जहां से युवती को जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुट गई है. घटना थाना दादों क्षेत्र के जिरौली तेजपुर गांव की है.

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, थाना दादों क्षेत्र के गांव जरौली तेजपुर में सोमवार शाम को गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, जिसका युवती ने विरोध किया, जिसपर युवक ने उसे गोली मार दिया. घायल युवती की मां का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने युवती को पकड़ कर जबरन रेप करने का प्रयास किया, जिसका युवती ने विरोध किया तो युवक ने गुस्से में आकर गोली मार दी और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.

घटना की सूचना जब परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इधर घायल युवती को परिजन और पुलिस मलखान सिंह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने युवती को जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है, जहां उसका उपचार जारी है.

वहीं क्षेत्राधिकारी अतरौली प्रशांत कुमार के मुताबिक मामला पुराना रंजिश का बताया जा रहा है. हालांकि अभी मामले की तफ्तीश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details