अलीगढ़:जनपद के थाना अकराबाद क्षेत्र में बुधवार को एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का वाला मामला सामने आया है. किशोरी के पिता द्वारा आरोपी युवक के परिवार में शिकायत करना मंहगा पड़ गया. आरोपी युवक किशोरी से दुष्कर्म करने के बाद मौके से फरार हो गया. परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक माह पूर्व गांव का ही रंजीत नाम का युवक उसकी नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ कर रहा था. इसकी शिकायत उसने युवक के परिजनों से कर दी. इस बात से वह युवक उसे रंजिश मानकर बदला लेना चाह रहा था. इसी दौरान बुधवार को वह अपने लड़के के लिए लड़की देखने बदांयू गए थे. इस दौरान जब उसकी पुत्री घर का कूड़ा फेंकने बाहर गई तो रंजीत ने उसे दबोच लिया. इसके बाद उसका मुंह दबाकर मक्के के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. घर पहुंचने पर किशोरी ने अपनी भाभी से आपबीती सुनाई. इसके बाद उन्होंने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की, साथ ही पुलिस को सौंप दिया. पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. साथ ही किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.