अलीगढ़ः इगलास थाना क्षेत्र के गांव भोपाल नगला के समीप स्थित गंग नहर में अज्ञात युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया. वहीं पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
गंग नहर में मिला युवती का अर्धनग्न शव, नहीं हो सकी शिनाख्त - गंग नहर में मिला युवती का अर्धनग्न शव
अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र में मंगलवार को गंग नहर में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. अभी तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका.
नहीं हो सकी शिनाख्त
पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के गांव भोपाल नगला के समीप स्थित गंग नहर का है, जहां सोमवार को नहर में एक युवती का शव पुल के समीप रुका हुआ दिखा. शव को देखकर आसपास के ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गये. मौके पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुचीं इलाका पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शिनाख्त करवाने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया.
कई दिन पुराना शव
मृतका के शव पर तमाम तरह के निशान देखे गए हैं. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान मनीष ने बताया कि युवती का शव बहता हुआ उनके गांव की नहर के समीप आ पहुंचा. शव कई दिन पुराना लग रहा है. शव पर जीव जंतुओं के खाने के निशान हैं. वहीं पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी इगलास मोहसीन खान के ने बताया कि गांव भोपाल नगला में स्थित नहर में शव मिला है. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.