अलीगढ़: जिले के थाना दादों क्षेत्र में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. हालांकि पहले गांव की पंचायत में मामले का निपटारा किया गया था. किशोरी ने आत्मग्लानि के चलते घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
घटना 23 अप्रैल की है. वह शौच के लिए जंगल गई थी. वहीं गांव के ही दो युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से आहत किशोरी घर पहुंची और अपने परिजन को जानकारी दी. वहीं पीड़िता के पिता को बिरादरी के लोगों ने ही पंचायत करने की सलाह दी घटना के बाद पंचायत हुई.