उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में प्रेमिका के भाई ने प्रेमी को मारी गोली - अलीगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रविवार की रात प्रेमिका के परिजनों ने युवक को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की. हालांकि, उसकी जान बच गई. घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.

aligarh news
अलीगढ़ में प्रेमी को मारी गोली.

By

Published : Nov 9, 2020, 1:31 PM IST

अलीगढ़: कोतवाली नगर के भुजपुरा कलवारी में रविवार रात प्रेमिका के भाई, पिता सहित चार लोगों ने प्रेमी पर हमला कर दिया. आरोपी युवक को गोली मारकर भाग निकले. घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच-बचाव में आए प्रेमी के भांजे को भी आरोपियों ने तमंचा दिखाकर धमकाया. प्रेमी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

दरअसल, प्रेमी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली थी, जिससे प्रेमिका के परिजन नाराज चल रहे थे. पुलिस घायल प्रेमी से पूछताछ कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है, जबकि फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है.

पांच साल पहले से चल रहा था अफेयर
भुलपुरा कलवारी के रहने वाले इरशाद का इलाके की युवती से पांच साल पहले से अफेयर चला था. इस बीच इरशाद की एक साल पहले दूसरी जगह शादी हो गई. इस बात से दोनों परिवारों में तनातनी हो गई. देर रात इरशाद अपनी बहन के घर से लौट रहा था. तभी घर के नजदीक फैनान सहित चार लोगों ने उसे रोक लिया. कहासुनी के बाद इरशाद को गोली मार दी. इस बीच-बचाव में आए भांजे को भी तमंचा दिखाकर धमकाया. घायल अवस्था में इरशाद को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

दूसरी लड़की से शादी करने पर हुई रंजिश
घायल इरशाद ने बताया कि पांच साल से इलाके की रहने वाली शाइस्ता से मोहब्बत करता था, लेकिन घर वालों ने दूसरी जगह शादी करा दी, जिससे प्रेमिका का परिवार रंजिश मानता था. आएदिन विवाद करते थे. रविवार देर रात प्रेमिका के भाई फैजान व भाई लाले ने उसे गोली मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details