अलीगढ़:जिले में एक युवती ने अपनी मां पर दूसरे समुदाय के लड़के से जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती पूर्व मेयर शकुंतला भारती के साथ शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंची. युवती महाराष्ट्र के पूना की रहने वाली है. युवती अपनी मां के साथ ननिहाल में रह कर पढ़ाई कर रही थी.
पूरा मामला कोतवाली के भोजीपुरा इलाके का है, जहां पूना की रहने वाली एक युवती की मां ने गैर समुदाय के युवक से शादी कर ली है. अब वह अपनी बेटी से उसी युवक के छोटे भाई से शादी का दबाव बना रही है. युवती की मां का मायका भोजीपुरा में है, जबकि वह पूना में अपने परिवार के साथ रहती थी. महिला की पति से किसी बात पर अनबन हो गई थी, जिसके बाद से महिला यहीं आकर रहने लगी, जब महिला की बेटी पूना से अपनी मां को लेने अलीगढ़ आई तभी उसे पता चला कि मां ने एक प्राइवेट नर्सिंग होम में नौकरी करने के दौरान ही एक गैर समुदाय के युवक से शादी कर ली है. युवती ने यह बात अपने पिता को फोन करके बताई, जिसके बाद युवती की मां और नानी ने युवक के छोटे भाई से जबरन शादी करने का दबाव बनाया.
आरोप है कि, मां के कहने पर युवक से विवाह न करने की स्थिति में युवती को कमरे में बंद करके तरह-तरह की यातनाएं दीं गई. किसी तरह मुक्त होकर लड़की तीन दिन पहले पूर्व मेयर शकुंतला भारती के यहां पहुंची और अपनी पीड़ा बताई. जिसके बाद पूर्व मेयर ने युवती की रजामंदी से हिंदू रीति रिवाज के साथ उसकी शादी हिन्दू लड़के से कराा दी हैं. वहीं शनिवार को पूरे मामले को लेकर मेयर कप्तान कार्यालय पहुंची और उक्त प्रकरण की जानकारी एसपी देहात को दी, जिसमें अब मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं.