अलीगढ़: जिले में एक युवक को ट्रेन में मिली युवती से दोस्ती करना भारी पड़ गया. युवती ने खुद को बेसहारा बताया, जिसके बाद युवक, युवती को अपने घर ले गया. लेकिन डेढ़ माह बाद शातिर युवती, युवक के घर से लाखों का जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई. अब युवक शातिर युवती की तलाश में भटक रहा है. पीड़ित युवक ने शनिवार को एसएसपी से मिलकर शिकायत की है.
ट्रेन में मिली और हमसफर बना लिया
घटना के अनुसार थाना क्वार्सी इलाके के रहने वाले सुभाष एक निजी कंपनी में जॉब करता है. डेढ़ माह पहले युवती से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चला. उसके बाद दोस्ती का सिलसिला प्यार में बदल गया. युवक-युवती को अपना हमसफर बनाने के लिए तैयार हो गया. सुभाष युवती को अपने घर ले आया और दोनों एक साथ रहने लगे.