उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: मदरसे से भागे पांच छात्र अलीगढ़ स्टेशन पर पकड़े गए - गाजियाबाद का मदरसा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्टेशन पर गाजियाबाद के मदरसे से भागे 5 छात्रों को आरपीएफ ने पकड़ लिया. छात्रों ने मदरसे पर आरोप लगाया है कि हम लोगों को खाने को नहीं दिया जाता था और मारपीट की जाती थी.

मदरसे से भागे पांच छात्र अलीगढ़ स्टेशन पर पकड़े गए.

By

Published : Jul 20, 2019, 8:18 PM IST

अलीगढ़: गाजियाबाद के मदरसे से भागे 5 छात्रों को अलीगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ ने बरामद किया है. भागे छात्रों ने बताया कि मदरसे में खाने को नहीं दिया जाता था और मारपीट की जाती थी. यह सभी छात्र बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं. आरपीएफ ने छात्रों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया है. वहीं चाइल्डलाइन छात्रों को उनके घर तक पहुंचाएगी.

मदरसे से भागे पांच छात्र अलीगढ़ स्टेशन पर पकड़े गए.

गाजियाबाद मदरसे से भागे पांच छात्र

  • गाजियाबाद के बसतपुर के मदरसे से शनिवार सुबह 5 छात्र मौका पाकर भाग निकले.
  • पांचों छात्र आनंद विहार स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन में बैठकर अलीगढ़ तक आ गए.
  • आरपीएफ की गश्त के दौरान जब छात्रों से पूछताछ की गई, तो वह सही जानकारी नहीं दे पाए और छात्रों को आरपीएफ थाने ले आई.
  • छात्रों ने बताया कि मदरसे में उनके साथ मारपीट की जाती है और खाना भी नहीं दिया जाता है.
  • छात्रों का नाम दिलशाद, इजराइल, इसराफिल, बहारुद्दीन और मोहम्मद आसिफ है.
  • आरपीएफ ने छात्रों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया है.
  • छात्रों को उनके परिवार को सौंपने का काम चाइल्ड लाइन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details