अलीगढ़: AMU छात्र मोहल्ला कमेटी बनाकर करेंगे NPR का बायकाट - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों की कोऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई गई. मीटिंग में CAA और NRC से पहले NPR का बायकाट करने की बात कही गई है. वहीं जिलाधिकारी ने जनगणना और NPR के संबंध में कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षण के संबंध में बैठक की.
मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने की जनरल बॉडी मीटिंग.
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र NPR का बायकाट करेंगे. CAA और NRC से पहले NPR को लाया जा रहा है. छात्रों की एएमयू कोऑर्डिनेशन कमेटी की लाइब्रेरी कैंटीन के पास बैठक हुई, जिसमें मुस्लिम इलाकों में मोहल्ला कमेटी बनाकर NPR का विरोध किये जाने की बात कही गई. छात्रों की एएमयू कोऑर्डिनेशन कमेटी ने यह निर्णय लिया है. मोहल्ला कमेटी के जरिए NPR का फॉर्म भरने वाले अधिकारियों को बता दिया जाएगा कि मोहल्ले से कोई डॉक्यूमेंट नहीं देगा.