अलीगढ़: जिले में आटो सवार एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. 35 वर्षीय पीड़ित महिला दिल्ली की रहने वाली है. गुरुवार की देर रात वह दिल्ली से अलीगढ़ अपने ससुराल जा रही थी. इस दौरान बस अड्डे से अकराबाद थाना क्षेत्र के लिए उसने आटो पकड़ा था. आटो में महिला के साथ तीन अन्य लोग सवार थे. एक सवारी रास्ते में उतर गई. इसके बाद आटो ड्राइवर ने दोनों सवारियों के साथ मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया.
पीड़ित महिला का आरोप है कि ऑटो ड्राइवर समेत तीन लोगों ने गैंगरेप किया है. इसके साथ ही उन्होंने महिला से बीस हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, एसएसपी कला निधि नैथानी ने भी घटना को संज्ञान में लेकर मौका-मुआयना किया है. पुलिस ने पीड़ित महिला को डॉक्टरी परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजा है. जहां डॉक्टरों ने महिला को भर्ती कर लिया है.
पीड़ित महिला के मुताबिक उसका पति दिल्ली में सिलाई का काम करता है. महिला गुरुवार को अपने ससुराल जा रही थी. रात करीब 10 बजे वो अलीगढ़ बस अड्डे पहुंची. इसके बाद वो टेंपो में सवार होकर अकराबाद थाना क्षेत्र जा रही थी. टेंपो में उसके अलावा तीन लोग बैठे थे. कुछ दूर बाद रास्ते में एक सवारी उतर गई. इसके बाद नानऊ पुल पहुंचने पर टेंपो सवार ड्राइवर समेत तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-लड़की को बहला-फुसला कर भगाने और रेप करने का आरोपी गिरफ्तार
मामले में पीड़ित महिला ने अकराबाद थाने में पुलिस को तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में धारा 376-डी व 392 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है. इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप