उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम महिला ने घर में की गणपति मूर्ति की स्थापना, पिछले साल मौलानाओं ने जारी किए थे फतवे - ganesh chaturthi 2023

मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान ने इस बार भी घर पर गणपति की मूर्ति की स्थापना की. पिछले वर्ष भी घर पर गणपति की मूर्ति स्थापित की थी. रूबी आसिफ खान बीजेपी नेता हैं. पिछले साल भगवान गणेश की मूर्ति घर पर स्थापित करने पर मौलानाओं ने फतवे जारी किए थे.

मुस्लिम महिला ने घर में की गणपति मूर्ति की स्थापना
मुस्लिम महिला ने घर में की गणपति मूर्ति की स्थापना

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 5:26 PM IST

मुस्लिम महिला ने घर में की गणपति मूर्ति की स्थापना

अलीगढ़:बीजेपी की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने गणेश चतुर्थी के मौके पर एक बार फिर अपने घर में गणपति की मूर्ति स्थापित की. बता दें कि बीते वर्ष भी गणेश चतुर्थी के मौके पर रूबी आसिफ खान ने घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की थी. इसके बाद वह इस्लामिक धर्मगुरुओं और मौलानाओं के निशाने पर आ गई थी. उनके खिलाफ मौलानाओं ने फतवा भी जारी किया था.

मीडिया से बात करने के दौरान रूबी आसिफ खान ने कहा कि आज उन्होंने अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की है. जिस तरह पिछली बार की थी, इसी तरह आज भी की है और इसी तरह करती रहूंगी. क्योंकि, मैं चाहती हूं कि सभी लोग मिलजुल कर सारे त्योहार मनाएं. कहा कि भेदभाव खत्म करना चाहती हूं. एकता की मिसाल देना चाहती हूं. इसी तरह सारे त्योहार मनाती आई हूं और मानती रहूंगी. सबको यही संदेश देती रहूंगी.

जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने कहा कि वैसे तो वे हिंदू धर्म के 10 साल से सारे त्योहार मना रही हैं. लेकिन, भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना वह पिछले वर्ष से कर रही हैं. अब 2 साल हो गए हैं. वहीं, बीते वर्ष गणेश चतुर्थी के मौके पर घर में गणेश की मूर्ति स्थापित करने के बाद मौलानाओं द्वारा फतवे जारी करने के मामले में रूबी आसिफ खान ने कहा कि वह फतवे जारी करते हैं, वह उनका काम है. मैं फतवे से डरती नहीं हूं. उन्होंने पहले भी जारी किए थे. उसके बाद पोस्टर भी लगाए थे. दो बार मुझे जिंदा जलाने के पोस्टर भी लग चुके हैं. लेकिन, मैं इस से डरती नहीं हूं.

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे हिंदुस्तान को एक करना है. सभी लोगों को जोड़ना है. हिंदू-मुसलमान का भेदभाव खत्म करना है. चाहे कोई भी कुछ भी कहे, उनको कोई फर्क नहीं है. कहा कि आज पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की है. पूजा में कोई भी कमी नहीं है. जो भी विधि-विधान होता है, सब पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि आज से 9 दिन बाद गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करने नरौरा के राजघाट जाऊंगी.

यह भी पढ़ें:यहां गणेश जी का धड़कता है दिल, लेते हैं सांस और खाते मोदक, ये देखकर सब हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details