अलीगढ़: जिले में थाना क्वार्सी इलाके के कावेरी अपार्टमेंट के पास कृष्णा फॉर्म हाउस पर अमन नाम के किशोर को उसके दोस्तों ने गोली मार दी. अमन के पेट में गोली लगते ही वह गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर इलाकाई पुलिस पहुंच गई. घायल को मलखान सिंह जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने किशोर की हालत गंभीर होने के चलते जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है.
स्कूल में तमंचा ले जाने पर पकड़ा गया था
जानकारी के अनुसार अमन एटा चुंगी स्थित शिवम विहार कॉलोनी का निवासी है. जिसको दो वर्ष पूर्व स्कूल में तमंचे के साथ पकड़े जाने के बाद निकाल दिया गया था. तभी से हाई स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही शिक्षा रुक गई. दूसरी ओर बताया यह भी गया है कि अमन घर से तमंचा लेकर निकला था. जिसकी जानकारी उसके पिता मान सिंह को हो गई तो अमन कृष्णा फॉर्म हाउस के पास एक खाली पड़े मैदान में तमंचा छुपा रहा था. इसी बीच वहां उसके दोस्त शिवम, जतिन व एक अन्य दोस्त पहुंच गए. इस दौरान दोस्तों के बीच तमंचे की खींचतान शुरू हो गई और गोली चल गई. बताया जा रहा है तमंचा लोड था. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. घायल का उपचार जेएन मेडिकल कॉलेज में जारी है.