उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में दोस्त की बेटी का ससुर गिरफ्तार, हत्या की ये वजह आई सामने... - UP crime news

अलीगढ़ के सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में उनके दोस्त की बेटी के ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक हत्यारोपी और सहयोगी फरार है.

उद्योगपति संदीप गुप्ता हत्याकांड.
उद्योगपति संदीप गुप्ता हत्याकांड.

By

Published : Dec 29, 2021, 3:29 PM IST

अलीगढ़ः जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने संदीप के दोस्त की बेटी के ससुर को गिरफ्तार किया है जबकि दोस्त की बेटी का पति और सहयोगी फरार है. उनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुईं हैं. एसएसपी ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया था.

गौरतलब है कि 27 दिसंबर को गांधी आई हॉस्पिटल के पास सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता पुत्र राम प्रकाश निवासी अलीगंज जनपद एटा की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. थाना सिविल लाइन में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. एसएसपी ने पांच टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया था.

अलीगढ़ के सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया.

पुलिस टीमों के साथ उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किए थे. इनकी जांच में पुलिस के हाथ में कुछ अहम सुराग लगे थे. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई नीले रंग की गाड़ी ( वाहन संख्या- HR 26-DS- 3332) हरदुआगंज क्षेत्र में नहर के किनारे से बरामद की थी. पुलिस की जांच में पता चला था कि इसका नंबर फर्जी है.

पुलिस को यह भी पता चला कि मृतक व हत्यारों की गाड़ी की एक अन्य गाड़ी (वाहन संख्या- UP32 LE 5151) रेकी कर रही थी. जब इस गाड़ी की जांच की गई तो पता चला कि इसके मालिक अंकुश अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल निवासी सांई विहार कालोनी सारसौल थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ हैं. जांच में पता चला कि मृतक संदीप गुप्ता के एटा के मित्र की बेटी की शादी चार वर्ष पूर्व अलीगढ़ निवासी अंकुश अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल के साथ हुई थी. अंकुश ट्रांसपोर्ट का काम करता था. उसकी गाड़ियां संदीप गुप्ता के सीमेंट कारोबार में लगी हुईं थीं.

पुलिस को पता चला कि अंकुश पत्नी को मारता-पीटता था. इसका संदीप गुप्ता विरोध कर रहे थे. इस बात को लेकर अंकुश से संदीप गुप्ता का विवाद हुआ था. इससे नाराज होकर संदीप गुप्ता ने अंकुश अग्रवाल की गाड़ियों को अपने सीमेंट कारोबार से हटवा दिया था. अंकुश व राजीव अग्रवाल व परिवारीजनों के खिलाफ अलीगंज (एटा) थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इस मामले में संदीप गुप्ता समझौते के लिए दबाव बना रहे थे.

ये भी पढ़ेंः अमित शाह ने दिया A,B,C का फार्मूला, टिकट बंटवारे के लिए तैयार करें इस आधार पर प्लानिंग

मामले में राजीव अग्रवाल को 45 लाख रुपये देने पड़े थे. वहीं, समझौता 80 लाख रुपय़े में होना तय हुआ था. इससे राजीव अग्रवाल संतुष्ट नहीं था. सांई विहार कालोनी, सरसौल थाना बन्नादेवी निवासी अंकुश अग्रवाल के पिता राजीव अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का पता चल गया.

अंकुश ने अपनी गाड़ी दोस्त दुष्यंत के गैराज में छिपा दी थी. पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. फिलहाल अंकुश सहयोगी दुष्यंत के साथ फरार है. पुलिस अंकुश के पिता राजीव अग्रवाल को जेल भेज रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details