अलीगढ़: जिले में एक व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए अपने कार का नंबर और रंग ही बदल डाला. लेकिन पुलिस की इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से शख्श की चोरी नहीं छुपी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कार भी बरामद कर ली गई है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शनिवार को बताया कि कि शहर में चोरी और संदिग्ध वाहन चलाने पर नकेल कसी जा रही है. 22 नवंबर 2022 को ट्विटर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक कार जो कि महाराष्ट्र में है. उसका चालान अलीगढ़ के जमालपुर क्रॉसिंग पर हुआ है. जबकि उक्त नंबर का वाहन इस समय महाराष्ट्र में है. कोई अन्य व्यक्ति इस नंबर का इस्तेमाल कर अलीगढ़ में वाहन चला रहा है. इसी क्रम में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए.