उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fraud In Aligarh: फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए बदल दिया कार का रंग और नंबर, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार - Fraud to escape finance company

अलीगढ़ में एक व्यक्ति फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए अपनी कार का रंग और नंबर प्लेट बदला बदल दिया. जो महाराष्ट्र में एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड था. जिसे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर टीम ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharatetv bharat
फाइंनेस कंपनी से फर्जीवाड़ा करने वाला शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2023, 6:58 PM IST

अलीगढ़: जिले में एक व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए अपने कार का नंबर और रंग ही बदल डाला. लेकिन पुलिस की इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से शख्श की चोरी नहीं छुपी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कार भी बरामद कर ली गई है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शनिवार को बताया कि कि शहर में चोरी और संदिग्ध वाहन चलाने पर नकेल कसी जा रही है. 22 नवंबर 2022 को ट्विटर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक कार जो कि महाराष्ट्र में है. उसका चालान अलीगढ़ के जमालपुर क्रॉसिंग पर हुआ है. जबकि उक्त नंबर का वाहन इस समय महाराष्ट्र में है. कोई अन्य व्यक्ति इस नंबर का इस्तेमाल कर अलीगढ़ में वाहन चला रहा है. इसी क्रम में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

चेकिंग के दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर टीम के सहयोग से एक कार और उसके चालक का पता मालूम हुआ. कार शब्बीर खान द्वारा चलाई जा रही थी. शब्बीर को पकड़ कार के इंजन और चेसिस नंबर का मिलान किया गया, तो वह अलग-अलग पाए गए. अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि गाड़ी पर कंपनी का फाइनेंस है. इस कारण उसने गाड़ी का रंग बदल लिया और नंबर प्लेट भी फर्जी लगा दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःJhansi में ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, लाइनमैन की झुलसकर मौत, देखिए LIVE Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details