उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: हॉली डे पैकेज के नाम पर ठगी, पांच गिरफ्तार - fraud in holiday package

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक होटल में हॉली डे पैकेज बुकिंग के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी करने के मामले में ट्रैवल कंपनी के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

fraud gang busted in aligarh
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 17, 2020, 3:08 PM IST

अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित एक होटल में हॉली डे पैकेज बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले ट्रैवल कंपनी का खुलासा हुआ है. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनके पास से तीन लैपटॉप, तीन केलकुलेटर, फोटोकॉपी मशीन, स्टांप पेपर, 31 मेंबरशिप फॉर्म, 14 आईकार्ड, 39 विजिटिंग कार्ड, एक प्रिंटर एचपी कंपनी, मोबाइल और होटल बुक फाइल बरामद की गई है.

देहली गेट के गूलर रोड निवासी तरुण अग्रवाल के पास नौ सितंबर को वर्ल्ड टूर पैकेज लेने के लिए फोन आया. बताया गया कि कंट्रीयाड इंपीरियल इनिंग एंड सर्वर कंपनी के एजेंट होटल में मिलेंगे. उनसे मिलने पर बुकिंग हो जाएगी. तरुण होटल में पहुंचे तो वहां बतौर एजेंट सचिन मलिक, राशिद अख्तर, मिथुन कलिता, मोहम्मद शाहबाज और दीपक से मुलाकात हुई. उन्होंने एक लाख 68 हजार रुपये का वर्ल्ड टूर पैकेज 10 साल की सदस्यता के साथ दिया और एडवांस के तौर पर 42 हजार रुपये ले लिए.

तरुण के अनुसार वह 12 सितंबर को परिवार के साथ वृंदावन जाने के लिए होटल में एजेंटों द्वारा दिए गए कंपनी के नंबरों पर फोन करते रहे. मगर उन्हें कोई सहूलियत मिलना तो दूर किसी तरह का जवाब नहीं मिला. तरुण ने इनके खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस ने बुधवार को मिथुन कलिता, सचिन मलिक, राशिद अख्तर, मोहम्मद शाहबाज और दीपक को ओर्चिड ब्लू होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जांच में धोखाधड़ी का मामला पाया है. हॉली डे पैकेज के नाम पर यह लोगों से ठगी कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details