अलीगढ़: जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित एक होटल में हॉली डे पैकेज बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले ट्रैवल कंपनी का खुलासा हुआ है. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनके पास से तीन लैपटॉप, तीन केलकुलेटर, फोटोकॉपी मशीन, स्टांप पेपर, 31 मेंबरशिप फॉर्म, 14 आईकार्ड, 39 विजिटिंग कार्ड, एक प्रिंटर एचपी कंपनी, मोबाइल और होटल बुक फाइल बरामद की गई है.
देहली गेट के गूलर रोड निवासी तरुण अग्रवाल के पास नौ सितंबर को वर्ल्ड टूर पैकेज लेने के लिए फोन आया. बताया गया कि कंट्रीयाड इंपीरियल इनिंग एंड सर्वर कंपनी के एजेंट होटल में मिलेंगे. उनसे मिलने पर बुकिंग हो जाएगी. तरुण होटल में पहुंचे तो वहां बतौर एजेंट सचिन मलिक, राशिद अख्तर, मिथुन कलिता, मोहम्मद शाहबाज और दीपक से मुलाकात हुई. उन्होंने एक लाख 68 हजार रुपये का वर्ल्ड टूर पैकेज 10 साल की सदस्यता के साथ दिया और एडवांस के तौर पर 42 हजार रुपये ले लिए.