अलीगढ़: जिले के छर्रा-गंगीरी मार्ग पर देर रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में चार महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी कलश विसर्जन के लिए नरौरा स्थित गंगाघाट जा रहे थे .जैसे ही उनका ट्रैक्टर ट्रॉली रुखाला गांव के नजदीक पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्राली में सवार श्रद्धालु दूर जाकर गिरे. घायलों को इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.
अलीगढ़: कलश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने मारी टक्कर, चार महिलाओं की मौत - four dead in road accident
भागवत कथा के समापन पर कलश प्रवाहित करने के लिए नरौरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने रौंद डाला. हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं.
घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे स्थीनय विधायक
कलश विसर्जन के दौरान मौत:
- हादसा देर रात छर्रा क्षेत्र के नजदीक हुआ.
- रविवार को श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ था.
- 70 से 80 श्रद्धालु दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे.
- हादसा होते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई.