अलीगढ़: जिले में थाना क्वार्सी पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है. इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से 3000 लीटर रेक्टिफाइड अल्कोहल, 1000 खाली पौवे, 300 ढक्कन, नकली रैपर, नकली बारकोड, पैकिंग मशीन और एक कार बरामद की गई है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने याकूबपुर मोड़ से नकली शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर नकली शराब बनाने की जगह नगला कलार गली नंबर 5 से गुड इवनिंग शराब की 60 कैन बरामद किया है. जिसमें रेक्टिफाइड अल्कोहल मिला है. इस कैन में कुल 3000 लीटर रेक्टिफाइड अल्कोहल मिला. सौ पौवे भरे हुए मिले हैं. जिनके ढक्कन पर वेब डिस्टलरी एंड बेवरेज लिमिटेड लिखा है. वहीं 1000 खाली पौवे, 300 ढक्कन, नकली रैपर, नकली बारकोड और शराब को पैकिंग करने की मशीन सहित एक कार बरामद हुई है. ये आरोपी नकली शराब बना कर ग्रामीण क्षेत्र में बेचते हैं.