उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: नकली शराब के साथ चार गिरफ्तार - अलीगढ़ में चार गिरफ्तार

अलीगढ़ जिले में थाना क्वार्सी पुलिस ने एक नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं अभी दो पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इनके पास से 3 हजार लीटर शराब समेत तमाम चीजें बरामद हुई हैं.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2020, 6:45 PM IST

अलीगढ़: जिले में थाना क्वार्सी पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है. इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से 3000 लीटर रेक्टिफाइड अल्कोहल, 1000 खाली पौवे, 300 ढक्कन, नकली रैपर, नकली बारकोड, पैकिंग मशीन और एक कार बरामद की गई है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने याकूबपुर मोड़ से नकली शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर नकली शराब बनाने की जगह नगला कलार गली नंबर 5 से गुड इवनिंग शराब की 60 कैन बरामद किया है. जिसमें रेक्टिफाइड अल्कोहल मिला है. इस कैन में कुल 3000 लीटर रेक्टिफाइड अल्कोहल मिला. सौ पौवे भरे हुए मिले हैं. जिनके ढक्कन पर वेब डिस्टलरी एंड बेवरेज लिमिटेड लिखा है. वहीं 1000 खाली पौवे, 300 ढक्कन, नकली रैपर, नकली बारकोड और शराब को पैकिंग करने की मशीन सहित एक कार बरामद हुई है. ये आरोपी नकली शराब बना कर ग्रामीण क्षेत्र में बेचते हैं.

पकड़े गए अभियुक्त का नाम अनिल, शैलेंद्र, धर्मेंद्र, हरिशचंद है. वहीं अमित और सोनू पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं. जो स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए जनता को नशे की दुनिया में ढकेल कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. पुलिस ने थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है.

सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अनिल समानिया ने बताया कि नकली शराब बनाने का मामला पकड़ा है. ये रेक्टीफाइड एल्कोहल से नकली शराब बनाते थे. अमित और सोनू इन्हें रेक्टीफाइड एल्कोहल देते थे, दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details