उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : कोरोना पॉजिटिव के 4 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 105 - corona virus in aligarh

यूपी के अलीगढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को जिले में 4 और संक्रमित मिले हैं. वहीं अब कुल 105 कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

अलीगढ़ ताजा समाचार
चार नये कोरोना पॉजिटिव के साथ संक्रमितों की संख्या पहुंची 105

By

Published : May 21, 2020, 12:13 AM IST

अलीगढ़:जिले में बुधवार को एक महिला सहित 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 105 पहुंच गया है. साथ ही 9 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है और 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बता दें कि जिले में 44 एक्टिव केस हैं. बुधवार को चारों मरीज मिलने वाले क्षेत्र को 400 मीटर तक सील कर नगर निगम सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहा है.


अलीगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को मिले चार पॉजिटिव मामले में 70 वर्षीय वृद्व निवासी देहली गेट, 30 वर्षीय महिला निवासी भुजपुरा , 27 वर्षीय युवक निवासी तुर्कमान गेट, 45 वर्षीय युवक निवासी मालिक चौक, मेलरोज बाईपास के हैं.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 4949 पहुंचा आंकड़ा

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें और अपने घर पर रहें. साथ ही यदि कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है, तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details