उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, एक्टिव मामलों की संख्या 39 - aligarh corona update

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार को चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें 4 साल की एक बच्ची भी शामिल है. कोरोना के चार नए मामले आने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 39 हो गई है.

coronavirus.
चार लोगों में कोरोना की पुष्टि.

By

Published : May 20, 2020, 12:43 AM IST

अलीगढ़ःप्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को जिले में चार और नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 4 साल की बच्ची भी शामिल है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 98 पहुंच गई है, जिसमें से कुल 50 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 9 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है. फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 39 है.

4 वर्षीय बच्ची भी कोरोना संक्रमित
लॉकडाउन के चौथे चरण के शुरुआत में ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बहादुरपुर की 4 वर्षीय बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. वहीं कौरियागंज निवासी 30 वर्षीय एक युवक, बहादुरपुर निवासी 21 वर्षीय और सासनी गेट निवासी 30 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

स्वस्थ हुए 12 कोरोना संक्रमित

मंगलवार को जिले के अतरौली के एल-1 अस्पताल से ठीक हुए 12 कोरोना मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. सभी 12 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. डिस्चार्च किए गए संक्रमितों ने बताया कि अस्पताल में खाने-पीने, साफ-सफाई, साबुन, सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की गई थी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details