उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: मिड-डे मील पर बंदरों ने किया हमला, खाना खा रही 4 छात्राएं झुलसी - four girls student are scorched from monkeys attack

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मिड-डे मील का खाना बनाते समय अचानक बंदरों के आने से भगदड़ मच गई, जिससे खाने खाने बैठी चार छात्राएं झुलस गईं. छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में भर्ती छात्रा.

By

Published : Jul 26, 2019, 4:49 PM IST

अलीगढ़: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिड-डे मील का खाना बनाते समय दर्दनाक हादसा हो गया. कॉलेज में अचानक बंदरों के आने से भगदड़ मच गई, जिससे मिड-डे मिल में बन रहा दलिया छात्राओं के ऊपर जा गिरा. हादसे में चार छात्राएं झुलस गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में भर्ती छात्राएं.

क्या है पूरा मामला-

  • जकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिड-डे मील का खाना बन रहा था, तभी अचानक बंदरों के आने से छात्राओं में भगदड़ मच गई.
  • भगदड़ के कारण ड्रम में रखा दलिया छात्राओं पर गिर गया.
  • हादसे में चार छात्राएं झुलस गईं.
  • सिमरन नाम कि छात्रा करीब 20 से 25 प्रतिशत झुलस गई.
  • छात्रा को इलाज के लिए देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
  • डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की हालत पहले से बेहतर है.

मेरी बेटी राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ती है. मेरे पास कॉल आई कि आपकी बच्ची बंदरों की भगदड़ की वजह से झुलस गई. इलाज कराने के लिए देव हॉस्पिटल लेकर आए पहले. वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
हजरतअली, झुलसी छात्रा के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details