उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: ATM हैक कर रुपये निकालने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार - अलीगढ़ ATM चोर गैंग

यूपी के अलीगढ़ जिले में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद एटीएम मशीन हैंक कर रुपया निकालने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested four gang members.
Police arrested four gang members.

By

Published : Sep 26, 2020, 4:12 PM IST

अलीगढ़:जिले में पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएम मशीन हैक कर रुपया निकालने वाले गिरोह के चार सदस्यों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. टप्पल क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को पकड़ा है. इनके कब्जे से 12 एटीएम कार्ड, 12 हजार रुपये नकदी, दो तमंचे, कारतूस, 4 मोबाइल समेत एक कार बरामद हुई है. इन बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

इन बदमाशों को थाना टप्पल के पलवल रोड से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना पर थाना टप्पल पुलिस पलवल रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद कार सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने बचाव में फायरिंग कर गाड़ी रुकवा लिया.

पूछताछ में जानकारी हुई कि यह यूपी और हरियाणा बॉर्डर पर एटीएम मशीनों को हैक कर पैसे निकालते थे. पैसा निकालने वालों के एटीएम कार्ड बदलकर हेराफेरी करके रुपये निकालते थे. पुलिस ने अकरम खान, अल्लाह राजे, तौफीक, योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू, 12 एटीएम कार्ड, 12 हजार रुपये की नकदी, स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है.

टप्पल थाने की पुलिस ने बताया कि इन शातिर बदमाशों द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और हरियाणा के समीपवर्ती जिलों में लगे एटीएम मशीनों में बटन दबाकर हैक करके रुपये निकाले जाते थे. वहीं एटीएम कार्ड धारकों के कार्ड बदलकर हेराफेरी करके रुपये निकालने का जुर्म भी इन बदमाशों ने कबूल किया है. यह गिरोह कई महीनों से सक्रिय था. इनके खिलाफ थाना टप्पल में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details