अलीगढ़: टप्पल थाना क्षेत्र के अटारी इलाके से चार बच्चे पापा के डर से घर छोड़कर भाग गए. बच्चों की किस्मत अच्छी थी कि किसी भले व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद सकुशल चारों बच्चे घर पहुंचाए गए. पहले इन बच्चों के अपहरण की सूचना थी, जिससे पुलिस के होश उड़ गए. लेकिन चारों बच्चों की बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि अटारी निवासी रामबाबू के दो बेटे और दो बेटियां हैं. बताया जा रहा है कि रामबाबू शराब पीकर घर आते हैं और पत्नी समेत बच्चों के साथ मारपीट करते हैं. इससे परेशान चारों बच्चे बिना बताए शुक्रवार को घर से निकल गए. यह भी कहा जा रहा है कि बच्चों ने घर से 12 सौ रुपये भी इकठ्ठा कर लिए थे. जब बच्चे घर पर नहीं दिखे. तो परिजनों ने टप्पल थाने में अपहरण की तहरीर दी. चार बच्चों के अपहरण की सूचना पर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए. आनन-फानन पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई.
अपना दर्द बयान करते हुए बच्चा और जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी घर से भागकर चारों बच्चे यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए थे. बच्चे बस का इंतजार कर ही रहे थे कि इसी दौरान किसी ने बच्चों को देखकर एक्सप्रेस-वे से नीचे उतरने को कहा. जब बच्चे नीचे उतर आये तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर चारों बच्चों को साथ लेकर आई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें मां-बाप को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें-दबंगों की दबंगई से परेशान परिवार ने दी पलायन की चेतावनी
टप्पल थाना के एएसपी पुनीत द्विवेदी ने बताया कि बच्चों के अपहरण की सूचना दी गई थी, जो कि जांच में गलत पाई गई. चारों बच्चे अपने पापा के डर से भाग गए थे. चारों बच्चों को टप्पल इंटरचेंज से बरामद कर उनके मां-बाप को सौंप दिया गया है. घर से भागे बच्चे मनीष ने बताया कि पापा शराब पीते हैं, इसलिए वो घर छोड़कर भाग गए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप