अलीगढ़: एएमयू में एमबीए की प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एएमयू के ही कर्मचारी और पूर्व छात्र संलिप्त हैं. इनके कब्जे से पांच मोबाइल, प्रश्न पत्र, आंसर शीट और 23,316 रुपए बरामद हुए हैं. वहीं इस गिरोह के मास्टरमाइंड सहित चार आरोपी फरार हैं.
पेपर लीक मामले में चार आरोपी गिरफ्तार. क्या है मामला
- 21 मई को एग्रीकल्चर मैनेजमेंट और 23 मई को बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस का पेपर लीक हुआ था. एएमयू ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.
- वहीं रविवार को आयोजित एमबीए प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में जांच कमेटी बैठाई गई है.
- परीक्षा के लिए एएमयू में 11 केंद्र बनाए गए थे. वहीं कोलकाता और कोझिकोड में भी इसके सेंटर थे.
- इस परीक्षा में 2843 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
- फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस में बनाए गए केंद्र से एक पेपर गायब हो गया.
- एएमयू के रजिस्ट्रार ने एसएसपी को इसकी सूचना दी कि एमबीए की प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया.
- इस पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर जांच के लिए एएमयू भेजा.
कैसे आउट हुआ पेपर
- जांच में पता चला कि 26 तारीख को हुई एमबीए की प्रवेश परीक्षा में जो छात्र गैरहाजिर थे, उनमें से एक छात्र की प्रश्न पत्रावली निकाल ली गई.
- इस प्रश्न पत्रावली को कक्ष संख्या 05 से इरशाद नामक एएमयू ने अस्थाई कर्मचारी द्वारा परीक्षा के दौरान बेईमानी की नियत से पेपर आउट करने के उद्देश्य से निकाल कर एएमयू के पूर्व छात्र फिरोज आलम व हैदर को दी.
- इसे फिरोज आलम और हैदर ने अपनी टाटा सफारी गाड़ी से लेकर अहमद अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 8 में गए.
- यहां इस्तियाक, शाहजेब, अकरम ने पेपर को सॉल्व किया.
- हैदर ने पेपर को अपनी प्रेमिका के व्हाट्सएप पर भेजा और फिर पेपर को वापस लाकर इरशाद को दिया.
- इसके बाद पेपर को तारिक नामके कर्मचारी को दोबारा उसी बंडल में रखने को दिया, लेकिन तारिक उसे बंडल में नहीं रख पाया.
- जब यूनिवर्सिटी में पेपर की गिनती में एक पेपर कम मिला, तो तारिक और इरशाद से कड़ाई से पूछताछ की गई.
- तब तारिक ने मामले की जानकारी दी और इसका खुलासा हुआ.
क्या हुई कार्रवाई
- एएमयू के प्रोफेसर अदम अली खान की लिखित तहरीर पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया.
- वहीं इरशाद, तारिक, फिरोज आलम और हैदर को एएमयू से गिरफ्तार किया गया.
- गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इन्होंने ही 23 मई को बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की प्रवेश परीक्षा का पेपर आउट किया था, जो परीक्षा हैदर ने दी थी.
- अहमदिया अपार्टमेंट की तलाशी में बुकलेट, आंसर शीट की कार्बन कॉपी और अन्य सामग्री बरामद हुई.
- इरशाद के घर से दो सीलबंद पेपर और एक अन्य पेपर बरामद हुआ.
पेपर लीक मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें इरशाद पानी पिलाने का काम करता है, तारिक डेली वेजर एएमयू का कर्मचारी है. फिरोज आलम और हैदर एएमयू के पूर्व छात्र हैं. जहां प्रवेश परीक्षा होती थी, वहीं करीब में ही सॉल्वर गैंग बैठते थे और प्रश्नों को हल करते थे.
-आकाश कुलहरी, एसएसपी