उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: लूट की वारदात में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार - अलीगढ़ में चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, दो चाकू और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है.

etv bharat
लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 16, 2020, 2:41 AM IST

अलीगढ़: जिले में पांच दिन पहले हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास के 80 हजार रुपये, दो अवैध तमंचे, तीन कारतूस ,चाकू और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है. घटना जिले के थाना मडराक की है.

थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर वाले रोड पर पांच दिन पहले लूट की घटना हुई थी, जिसका पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हाथरस रोड पर गांव शाहपुर मोड़ से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि थाना मडराक इलाके के निवासी गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी से टोल प्लाजा की ओर आते समय बदमाशों ने करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट की थी. घटना के बाद से ही टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी.

मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों पिंटू, अमित, सोमेश और उदय चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 80 हजार रुपये, दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो चाकू और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक सहित तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं.

पहले भी हो चुकी है जिले में लूट

1 जून 2020 को जिले में दिनदहाड़े बदमाशों ने एलआईसी कर्मचारी से 22.70 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहां मौजूद गार्ड ने बदमाशों पर फायरिंग की तो बदमाशों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे चार लोग घायल हो गए. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details