अलीगढ़:जिले में 26 मई को नूरपुर गांव के ओमप्रकाश नाम के शख्स की दो बेटियों की शादी थी. इस दौरान बारात को गांव की एक मस्जिद के पास रोक दिया गया था, और बरातियों और घरातियों के साथ मारपीट की गई थी. इस दौरान तीन लोग घायल भी हो गए थे. जिसके बाद नाराज दलित परिवारों ने अपने मकान के बाहर 'घर बिकाऊ है' लिखकर सनसनी फैला दी थी. पुलिस ने इसमें कार्रवाई करते हुए 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसमें शनिवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
भाजपा नेताओं के जाने से माहौल हुआ गर्म
नूरपुर मामले को लेकर राजनीतिक दलों की बयानबाजी भी खूब हुई थी. इस मामले में भाजपा सांसद सतीश गौतम और मेयर शकुंतला भारती गांव में पीड़ित पक्ष से मिली थीं. इसके बाद पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, शनिवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी 7 आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.