अलीगढ़: जनपद कासगंज में पुलिस हत्याकांड के बाद हुए एनकाउंटर पर सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने यूपी पुलिस की तुलना चंबल के डाकुओं से कर डाली है. उन्होंने कहा कि हत्या के बदले हत्या पुलिस करेगी तो डाकू और पुलिस ने क्या अंतर रह गया. आरोपी भाई की सजा उसके भाई को देकर एनकाउंटर किया गया.
UP POLICE और चंबल के डाकुओं में नहीं रह गया कोई अंतर: पूर्व विधायक हाजी जमीर - अलीगढ़ खबर
अलीगढ़ में सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कासगंज एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने यूपी पुलिस की तुलना चंबल के डाकुओं से कर डाली है. उन्होंने कहा कि हत्या के बदले हत्या पुलिस करेगी तो डाकू और पुलिस ने क्या अंतर रह गया.
जहां एक ओर कासगंज में हुए पुलिस हत्याकांड का पूरे प्रदेश और देश में हर कोई निंदा करते हुए नजर आ रहा है. वहीं अलीगढ़ में सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने यूपी पुलिस की तुलना चंबल के डाकुओं से कर डाली है. दरअसल, एक दिन पहले देर शाम को जिला कासगंज इलाके में शराब माफियाओं द्वारा समन लेकर पहुंचे दरोगा और एक सिपाही को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटते हुए एक सिपाही को मौत के घाट उतार दिया. वहीं दारोगा को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए थे. वहीं कासगंज पुलिस ने एनकाउंटर करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले एक आरोपी को ढेर कर दिया था. जिसके बारे में बताया गया है कि वह मुख्य आरोपी का भाई है. हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
भाजपा पर साधा निशाना
इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक जमीर उल्लाह का कहना है कि पुलिसकर्मी की हत्या करना निंदनीय अपराध है, लेकिन अगर पुलिस भी हत्या के बदले हत्या करने लगेगी तो चंबल के डाकुओं और पुलिस में क्या अंतर रह गया है. विधायक यहीं नहीं रुके आगे कहा, प्रदेश में और देश में भाजपा के लोगों से सरकार संभाली नहीं जा रही है, योगी जाकर अपना मठ संभालें.