उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agnipath Scheme Protest : पूर्व सपा विधायक बोले- क्या तोड़फोड़ करने वालों के घर पर बुलडोजर चलेगा ? - agneepath protest live

समाजवादी पार्टी से 2 बार विधायक रहे चुके हाजी जमीरउल्ला खान ने योगी सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार दोहरी नीति अपनाती है.

पूर्व सपा विधायक हाजी जमीरउल्ला खान
पूर्व सपा विधायक हाजी जमीरउल्ला खान

By

Published : Jun 20, 2022, 10:57 PM IST

अलीगढ़ :समाजवादी पार्टी से 2 बार विधायक रहे चुके हाजी जमीरउल्ला खान ने योगी सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार दोहरी नीति अपनाती है. ऊपर वाला भी सरकार का इम्तहान लेता है कि सरकार कितनी ईमानदार है.

इसे पढे़ं- कानपुर हिंसा में अब तक 50 गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन खंगाल रही ATS

सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते थे कि सरकारी संपत्ति का नुकसान करने वालों पर बुलडोजर चलेगा. उन्होंने कहा कि क्या अब बुलडोजर की हवा निकल गई. इस सरकार में मुसलमानों को टार्गेट किया जा रहा है. हाजी जमीरउल्लाह ने कहा कि क्या बुलडोजर सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए ही है.

पूर्व सपा विधायक हाजी जमीरउल्ला खान

ये बातें पूर्व सपा विधायक ने देश भर में अग्निपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा और तोड़फोड़ के मामले पर दिया है. पूर्व विधायक का कहना है कि अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में बवाल हुआ है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि क्या अग्निपथ के विरोध में तोड़फोड़ करने वालों के घर पर बुलडोजर चलेगा. कानपुर में बीते दिनों जुमें की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बुलडोजर सिर्फ मुस्लिमों पर चलता था. क्या बुलडोजर सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए ही है.

इसे पढ़ें- कानपुर हिंसाः 30 से अधिक उपद्रवियों ने सालों से नहीं दिया गृह कर, अब होगी वसूली

ABOUT THE AUTHOR

...view details